BBL 2020: Dan Christian smashes the fastest fifty of BBL 2020-21| वनइंडिया हिंदी

2020-12-21 127

Australian all-rounder Daniel Christian smashed the fastest fifty of the ongoing Big Bash League and guided Sydney Sixers to a 38-run triumph over the Adelaide Strikers. Christian slammed five sixes and four fours, reaching his half-ton in just 15 balls. Sixers were 58/3 in the 12th over when Christian walked in and completely changed the course of the match with some brutal hitting.

ऑस्ट्रेलिया के विश्व प्रसिद्ध टी-20 लीग बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स ने रविवार को सीजन का ग्यारहवां मैच खेला गया, सिडनी सिक्सर्स ने 38 रनों से मैच जीत लिया। ऑलराउंडर डेन क्रिश्चियन का तूफानी अर्धशतक बड़ा योगदान था। उन्होंने महज 15 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उनके नाम एक महान ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इसलिए सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज शुरू में बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे। मैच के 15 वें ओवर तक उनका स्कोर चार विकेट पर 116 रन था

#BBL2020 #DanChristian #fastestfifty